Skip to content
Home | जुआ खेलने के लिए पैसे नहीं देने पर मियां ने बीवी पर खौलता पानी उड़ेला 

जुआ खेलने के लिए पैसे नहीं देने पर मियां ने बीवी पर खौलता पानी उड़ेला 

रायगढ़। जुआ खेलने के लिए पैसे नहीं देना ग्रामीण को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उस पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया। इससे महिला के शरीर का कुछ हिस्सा जल गया है। वहीं पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति के विरूद्ध जुर्म दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। उक्त वाक्या चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थानांतर्गत ग्राम मनुवापाली निवासी सुरेन्द्र गुप्ता शराबी और जुआड़ी है। शुक्रवार की सुबह वह अपनी पत्नी तपस्वनी गुप्ता से जुआ खेलने के लिए पैसे देने को कहा जिस पर उसकी पत्नी ने पैसे देने से मना कर दिया।

इस बात से गुस्से में तमतमाये सुरेन्द्र ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए पास पड़े लोहे की पाईप से मारपीट करनी शुरू  दी। इतने में भी वह नहीं रूका बल्कि दर्द से आंगन में कराह रही महिला पर खाना बनाने के लिए चूल्हे में चढ़ाये गये खौलते पानी को डाल दिया जिससे महिला के शरीर का कुछ हिस्सा जल गया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र गुप्ता के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1), 296, 351 (3), 85 तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।