- सरिया से भरा एक ट्रक भी जब्त, आठ वाहनों में नहीं मिले बिल
रायगढ़। स्टेट जीएसटी विभाग ने फील्ड पर सक्रियता बढ़ाई है। सचिव मुकेश बंसल के निर्देश पर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में स्टेट जीएसटी रायगढ़ के निरीक्षकों ने आठ वाहनों को जब्त किया है जिसमें से तीन में बिना बिल का कबाड़ मिला है। सक्ती और ओडिशा से रायगढ़ के किसी प्लांट में खपने के लिए आ रहा स्क्रैप रास्ते में ही पकड़ा गया है। इसके अलावा एक गाड़ी में करीब 24 टन सरिया मिला है जिसका बिल ही नहीं है।वाणिज्यिक कर विभाग को ई-वे बिल नहीं लेने वाले वाहनों पर कार्रवाई के आदेश मिले हैं। जांच के दौरान ऐसी कई गाडिय़ां पकड़ी गई हैं, जिसमें बिना बिल के सामान लोड मिले हैं। कोई गाड़ी दिल्ली से रायगढ़ पहुंची है तो कोई ओडिशा से। स्टेट जीएसटी टीम ने आठ वाहनों को जब्त किया है।





इसमें से वाहन क्रमांक सीजी 04 क्यूके 3542 में स्क्रैप जब्त किया गया है जो सक्ती के किसी काजू का बताया जा रहा है। वाहन क्रमांक सीजी 04 एलसी 9172 में भी बिना बिल का कबाड़ मिला है। भुवनेश्वर से गेरवानी के किसी प्लांट में खपाने के लिए आया कबाड़ भी पकड़ा गया है जो गाड़ी क्रमांक ओआर 04 जे 8238 में लोड था। तीनों ही वाहनों में मिलाकर करीब 50 टन कबाड़ होगा जो किसी प्लांट में खपाने के लिए रायगढ़ लाया गया है। इसके साथ ही सीजी 15 सीएक्स 8190 में 25 टन सरिया लोड था जो रायगढ़ के किसी गोदाम में लोड हुआ और सिंगरौली मप्र भेजा जा रहा था। इसमें बिल नहीं मिला है। सोचने की बात है कि इतना ज्यादा सरिया सिंगरौली भेजने के लिए अंबिकापुर के ट्रांसपोर्टर की गाड़ी किराए पर ली गई।





दिल्ली से आए कपड़े और जूते
इसके साथ ही एक वाहन क्रमांक आरजे 11 जीबी 8739 को भी जब्त किया गया है। यह एक कंटेनर है, जो नई दिल्ली से रायगढ़ के ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचने वाला था। इसमें कपड़े, जूते और दूसरे सामान लोड मिले हैं। बिल को देखकर पता चला कि जीएसटी चोरी का मामला है। रायगढ़ में सामान अनलोड होना था। इसके अलावा वाहन क्रमांक सीजी 06 जीके 4763, सीजी 13 डब्ल्यू 8625 और सीजी 13 एपी 3729 को भी जब्त किया गया है। इनमें से एक में आयरन ओर पेलेट्स लोड हैं। ई-वे बिल और टीपी में गड़बड़ी मिली है।















