रायगढ़। सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को राह से गुजर रहे पिकअप चालक ने मानवता दिखाते हुए अस्पताल की दहलीज तक तो पहुंचा दिया था, लेकिन गेट पर ही वह कराहता छोड़ कर चला गया । इधर काफी देर के बाद वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बताया, जिसके बाद कहीं जाकर उनका उपचार प्रारंभ हो सका। बताया जा रहा है कि पूंजीपथरा क्षेत्र के एक प्लांट में काम करने वाले तीन श्रमिक बाईक से रायगढ़ अपना बीपी, शुगर जांच कराने आये थे तथा वापस जाने के दौरान लाखा के पास तेज रफ्तार माजदा वाहन के चालक ने उनकी बाईक को ठोकर मार दी थी जिससे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये तथा एक को मामूली चोट आई है।





इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूजीपंथरा क्षेत्र के सिवाना स्टील प्लांट में काम करने वाले श्रमिक कैलाश, विकास और एक अन्य रविवार की सुबह अपना बीपी शुगर की जांच कराने बाईक से रायगढ़ आये थे। किसी निजी अस्पताल में जांच कराने के बाद वे वापस पूंजीपथरा जा रहे थे, इसी दौरान ग्राम लाखा के पास विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार माजदा वाहन के चालक ने लारवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाईक को ठोकर मार दिया। माजदा की ठोकर से तीनों युवक नीचे गिर पड़े । घटना के बाद माजदा चालक कुछ दूरी पर वाहन छोड़ कर फरार हो गया। दुर्घटना को देख आस पास के लोग वहां जमा हो गये तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए डायल 112 को फोन किया।





काफी देर तक डायल 112 के नहीं पंहुचने पर वहां से गुजर रहे एक पिकअप चालक ने मानवता का परिचय देते हुए तीनों को अपनी गाड़ी से रायगढ़ जिला अस्पताल तक ले आया, लेकिन बिना अस्पताल में भर्ती कराये उन्हें छोड़ कर चला गया। इस स्थिति में घायल मजदूर तकरीबन एक घंटे तक पेड़ के नीचे बगैर उपचार के तड़पते रहे। वहां मौजूद कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होने अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी और उन्हें भर्ती कराने में मदद की तब कहीं जा कर उपचार शुरू हो पाया और जख्मी युवकों को राहत मिली।
















