रायगढ़। शहर के आवारा कुत्तों की जल्द ही मौज होने वाली है क्योंकि रायगढ़ नगर निगम अब स्ट्रीट डॉग्स को बिरयानी खिलाएगी। इस खबर को पढ़कर चौंकने की बात नहीं है और न ही हमारा मसखरी करने का कोई इरादा है। चाय वाले महापौर के रूप में पूरे देश में मशहूर मेयर जीवर्धन चौहान ने एक यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए उक्त बातें कहीं हैं। छत्तीसगढ़ में आवारा कुत्ते इन दिनों सुर्खियों के केन्द्र में है। प्रदेश के सरकारी शिक्षकों व प्राचार्यों को आवारा कुत्तों पर निगरानी करने के बकायदा फरमान जारी हो चुका है लेकिन इन सबको छोड़ रायगढ़ के स्ट्रीट डॉग्स के दिन बहुरने वाले हैं। आपको बताते चलें कि नगर निगम आवारा कुत्तों का बधियाकरण करने की मुहिम चला रही है और आवारा कुत्तोंं की सेहत के प्रति जीवर्धन चौहान कितने फिक्रमंद हैं, इसकी बानगी महापौर के वक्तव्य से मिलती है।





बहरहाल, मेयर चौहान ने इस बात का अभी खुलासा नहीं किया है कि स्ट्रीट डॉग्स को बिरयानी वेज खिलाया जाएगा या नॉनवेज…..! शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है, हर गली मोहल्लों में कुत्तों के झुण्ड देखे जा सकते हैं। कुत्तों की संख्या बढ़ने के साथ ही डॉग बाईट के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। वहीं कुत्तों की वजह से किसी भी गली से नये आदमी का गुजरना मुहाल हो गया है। यही नहीं, बल्कि सडक़ पर झुण्ड बना कर घुमने वाले कुत्तों की वजह से दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। केवल रायगढ़ जिले का ही नहीं यह हाल कमोबेश पूरे प्रदेश में का यही हाल है। शासन ने भी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्कूली बच्चों को कुत्तों के शिकार होने से बचाने के लिए शासकीय स्कूलों के प्रचार्यों एवं शिक्षकों को स्ट्रीट डॉग्स पर निगरानी रखने स्कूल के आस पास दिखने पर भगाने का आदेश जारी किया है।





बात करें रायगढ़ शहर की तो आवारा कुत्तों से बचाव के लिए डॉग हाऊस निर्माण करने की भी लंबे समय से मांग की जा रही है। वर्तमान में इस समस्या से निपटने के लिए रायगढ़ नगर निगम ने आवारा कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने उनकी नसबंदी का काम प्रारंभ किया है जिसका जिम्मा भिलाई के एक एनजीओ को दिया गया है। एनजीओ के द्वारा शहर में आवारा कुत्तों को पकड़कर ट्रांसपोर्ट नगर ले जाया जाता है जहां उनका बधियाकरण कर दो दिनों तक रखने के बाद कुत्ते के पुरी तरह से स्वस्थ्य होने पर उसे वापस छोड़ दिया जाता है। बताया जा रहा है कि तीन डॉक्टरों की टीम एनजीओ के माध्यम से इस कार्य को कर रही हैं।





वहीं अब बधियाकरण के लिए ले जाये जाने वाले इन आवारा कुत्तों की मौज होने वाली है। रायगढ़ नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान ने कुत्तों को बिरयानी खिलाने का निर्देश दिया है।









