Skip to content
Home | रायगढ़ में रफ्तार का कहर : जिंदल प्लांट जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, लाखा राम मंदिर के पास दर्दनाक मौत से पसरा मातम

रायगढ़ में रफ्तार का कहर : जिंदल प्लांट जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, लाखा राम मंदिर के पास दर्दनाक मौत से पसरा मातम

रायगढ़। रायगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाखा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तराईमाल स्थित जिंदल प्लांट के कर्मचारी समीर साहू की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक के पिता सेतकुमार साहू, जो कसडोल थाना तमनार के निवासी हैं, ने बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा समीर 14 जनवरी की शाम करीब 6:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 13 AU 3930 से रोजाना की तरह ड्यूटी के लिए घर से निकला था।

रात करीब 8:00 बजे कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने समीर के भाई तुषार साहू को फोन पर सूचना दी कि लाखा राम मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने समीर की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी है। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को बेहद तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चला रहा था, जिसने समीर की मोटरसाइकिल को इतनी भीषण टक्कर मारी कि समीर के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसका सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिजन तत्काल रायगढ़ पहुंचे और केजीएच अस्पताल की मर्च्युरी में शव की पहचान समीर साहू के रूप में की। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 184-MOT और 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।