रायगढ़। रायगढ़ जिला ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय नगेंद्र नेगी व शाखा यादव ने नवनियुक्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों को बधाई प्रेषित करते हुए मीडिया को बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय दीपक बैज ने ब्लाक कांग्रेस रायगढ़ शहर के अध्यक्ष के लिए संदीप अग्रवाल को, रायगढ़ चक्रधर नगर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आशीष चौबे को, रायगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण पूर्व के अध्यक्ष के लिए वासु प्रधान को रायगढ़ ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण पश्चिम क्षेत्र के लिए रवि यादव को नई जिम्मेदारी व दायित्व सौंपा है। विदित हो कि इस संगठन सृजन की प्रक्रिया में पूरी गहन विचार विमर्श और पारदर्शिता से आम राय होने के बाद यह गठन हुआ जिस के लिए जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़,





छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी माननीय राजेश पायलेट व माननीया जरिता लैतफलांग का भी हृदय से आभार व्यक्त करती है, जिनके निर्देशन और अनुशंसा से सभी ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है। आज इस नियुक्ति के बाद से ही कांग्रेस जनों में खुशी और उत्साह का माहौल है और सभी कांग्रेसजन नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को बधाई दे रहे हैं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर के अध्यक्ष द्वय नगेंद्र नेगी व शाखा यादव ने सभी नव नियुक्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगणों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा है कि वह पूरी जिम्मेदारी से कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप कार्य करें एवं कहा हम





आशा करते हैं कि कि आप सभी कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति पर चलते हुए न्याय की इस लड़ाई में जनता का पक्ष मजबूती से उठाएंगे और संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे. साथ ही हम ईश्वर से आप सभी के सफल कार्यकाल और उज्जवल भविष्य की कामना करते है। उक्तशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता विनोद कपूर ने मीडिया को दी है।
















