Skip to content
Home | पुसौर आमंत्रण कप: भुवनेश्वर केप की धमाकेदार जीत, श्रीधर अकादमी को हराकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री

पुसौर आमंत्रण कप: भुवनेश्वर केप की धमाकेदार जीत, श्रीधर अकादमी को हराकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री

पुसौर। स्थानीय इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित ‘आमंत्रण कप’ अखिल भारतीय ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भुवनेश्वर केप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। एक बेहद रोमांचक मुकाबले में भुवनेश्वर ने श्रीधर क्रिकेट अकादमी रायपुर को 7 विकेट के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी। भुवनेश्वर की इस जीत के नायक मोहम्मद अनस रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। मैच की शुरुआत भारतीय स्टेट बैंक पुसौर के शाखा प्रबंधक मधुकर श्रीवास्तव द्वारा टॉस उछालकर की गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रायपुर की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।

शुभ की घातक गेंदबाजी के सामने रायपुर ने महज 2 रन के स्कोर पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। शुरुआती झटकों के बाद मध्यक्रम ने पारी को संभाला। एम बिन्नी ने संभलकर खेलते हुए 90 गेंदों में शानदार 90 रन बनाए, जबकि कप्तान श्रीधर अय्यर ने 38 रनों का योगदान दिया। अंत में जितेंद्र ठाकुर और आदित्यनाथ सिंह की उपयोगी पारियों की मदद से रायपुर की टीम निर्धारित 30 ओवरों में 189 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। भुवनेश्वर की ओर से कमलकांत शर्मा और विद्याधर बेहरा ने 2-2 विकेट झटके। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भुवनेश्वर केप की टीम ने सधी हुई शुरुआत की।

सलामी बल्लेबाज परवेज आलम ने 42 रनों की तेज पारी खेलकर नींव रखी, जिसे आयुष चंद के अर्धशतक (58 रन) ने और मजबूती दी। इसके बाद मैन ऑफ द मैच मोहम्मद अनस ने मोर्चा संभाला और नाबाद 70 रनों की तूफानी पारी खेलकर महज 25.3 ओवरों में ही अपनी टीम को जीत दिला दी। रायपुर के गेंदबाज इस दौरान बेबस नजर आए और केवल सौम्या केसरी व आदित्यनाथ ही 1-1 विकेट निकाल सके। अंपायर की भूमिका किशोर कसेर और हिमांशु चावड़ा ने निभाई। प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण ‘जय स्टूडियो’ के माध्यम से यूट्यूब पर किया जा रहा है। अब कल पूल-ए का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भुवनेश्वर केप और मेजबान रायगढ़ के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।