- रायगढ़ के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता
- शहर के विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास, नागरिकों में दिखा उत्साह
रायगढ़, 26 दिसम्बर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में राज्य सरकार आमजन के जीवन में सकारात्मक और स्थायी परिवर्तन लाने के लिए निरंतर एवं प्रतिबद्ध प्रयास कर रही है। उक्त बातें आज प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी ने रायगढ़ शहर के विभिन्न वार्डों में आयोजित विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि रायगढ़ के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए वे पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर के समग्र और संतुलित विकास के उद्देश्य से अधोसंरचना सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने वार्ड क्रमांक 18 में पालू पटेल के घर से अजय शर्मा के घर तक सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण, नामदेव के घर से अजय शर्मा के





घर तथा गिरधारी मेहता के घर के समीप पेवर ब्लॉक निर्माण एवं गार्डन सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इन कार्यों पर लगभग 12 लाख रुपये की लागत आएगी। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 32 में नासिर के घर से विध्यान महराज के घर तक तथा सुनील के घर के पास आरसीसी नाली निर्माण कार्य, जिसकी लागत 12 लाख रुपये है, तथा सोनूमुड़ा बस्ती से ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य मार्ग तक 1 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बीटी सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि रायगढ़ की जनता ने उन्हें जो अपार विश्वास और आशीर्वाद दिया है, उसे विकास कार्यों के माध्यम से लौटाना उनका नैतिक दायित्व है। उन्होंने अपने संघर्षपूर्ण जीवन को स्मरण करते हुए बताया कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने अनेक कठिनाइयों का सामना किया।





आज के युवाओं को वैसी परेशानियों से न गुजरना पड़े, इसी उद्देश्य से प्रदेश के 22 स्थानों पर नालंदा परिसर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें रायगढ़ का नालंदा परिसर लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रहा है। बेटियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए नव गुरुकुल संचालित किया जा रहा है। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि रायगढ़ में कला महाविद्यालय, उद्यानिकी महाविद्यालय, फिजियोथेरेपी महाविद्यालय, प्रयास विद्यालय, स्विमिंग पूल, शहर के 10 विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजोन, सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण, गजमार पहाड़ी तथा बाल समुंद तालाब का सौंदर्यीकरण जैसे अनेक विकास के कार्य किए जा रहे है। शहर की यातायात समस्या के स्थायी समाधान हेतु 400 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, आरसीसी नाली एवं बीटी सड़क निर्माण के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रायगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए शासन, प्रशासन और नागरिकों को मिलकर निरंतर प्रयास करने होंगे।





नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा कि रायगढ़ के स्वरूप को आधुनिक, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के लिए सड़क, पुल-पुलिया और नागरिक सुविधाओं के विस्तार का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में विकास की गंगा बह रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में और अधिक स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 18 की पार्षद श्रीमती पूनम सोलंकी, वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद श्री नरेश पटेल, वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद श्रीमती धनेश्वरी रमेश द्वितीया, वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद श्री कुंदन देहरी तथा वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद श्री उसत राम भट्ठ ने वार्डवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति डिग्री लाल साहू, सुरेश गोयल, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, विवेक रंजन सिन्हा, विकास केडिया, समस्त एमआईसी सदस्य, नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय, एसडीएम महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।











