Skip to content
Home | बिजली विभाग का ‘रिकवरी मोड’ ऑन: 98 लोगों की लाईन कट, बकायादारों वसूले 10.50 लाख रूपए 

बिजली विभाग का ‘रिकवरी मोड’ ऑन: 98 लोगों की लाईन कट, बकायादारों वसूले 10.50 लाख रूपए 

रायगढ़। 10 हजार से अधिक बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं से वसूली के लिए बिजली विभाग का अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को हुई कार्रवाई में 61 बकायादारों से तकरीबन साढ़े 10 लाख रूपए की वसूली की गई है तथा 98 लोगों द्वारा बिल का भुगतान नहीं किये जाने पर उनकी लाईन काटने की कार्रवाई विभागीय टीम ने की है। इस प्रकार दो दिनों में लगभग साढ़े 25 लाख रूपए की वसूली की गई है।  वित्तीय वर्ष समाप्ति के तीन माह पूर्व से ही सीएसपीडीसीएल ने बिजली बिल बकायदारों से वसूली तेज कर दी है। प्रदेश के दूसरे जिलों से 12 टीम रायगढ़ पहुंच कर विशेष वसूली अभियान में जुटी है।

वर्तमान में 10 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली की कार्रवाई की जा रही है। अभियान के आज दुसरे दिन शहर के जोन-1 व जोन-2 में दस टीम जांच के लिए निकली थी। दोनों जोन में मिला कर 193 बकायदारों पर बकाया 61 लाख रूपए की वसूली के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान 61 बकायादारों से तकरीबन साढ़े 10 लाख रूपए की वसूली की गई। वहीं टीम के पहुंचने के बावजूद बिल का भुगतान करने में हील हवाला करने वाले 98 बकायादारों के कनेक्शन किये गये है। बताया जा रहा है कि जिन 98 लोगों की लाईन काटी गई है उनसे लगभग 39 लाख रूपए की वसूली होनी है।

इस प्रकार दो दिनों में विद्युत विभाग की टीम ने 136 बकायादारोंं से लगभग साढ़े 25 लाख रूपए की वसूली की है तथा 228 बकायादारोंं की लाईन काटने की कार्रवाई की गई है।