Skip to content
Home | रायगढ़ के आसमान में सजेंगी रंग-बिरंगी पतंगें, JCI City का दो दिवसीय ‘काइट फेस्टिवल’ 10 जनवरी से

रायगढ़ के आसमान में सजेंगी रंग-बिरंगी पतंगें, JCI City का दो दिवसीय ‘काइट फेस्टिवल’ 10 जनवरी से

  • शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में होगा भव्य आयोजन
  • गुजरात के कलाकार दिखाएंगे हुनर, ई-स्कूटर और डायमंड रिंग जैसे ढेरों इनाम

रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा आगामी 10 और 11 जनवरी को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम (मिनी स्टेडियम) में दो दिवसीय भव्य ‘काइट फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है। मनोरंजन और सांस्कृतिक एकता के उद्देश्य से आयोजित इस उत्सव में रायगढ़ वासियों को न केवल पतंगबाजी, बल्कि देश के मशहूर व्यंजनों और अत्याधुनिक गेमिंग का आनंद भी मिलेगा। कार्यक्रम के पहले दिन, यानी 10 जनवरी को भव्य उद्घाटन समारोह और ध्वजारोहण के साथ उत्सव की शुरुआत होगी। शाम के समय लाइव बैंड की सुरमयी प्रस्तुतियों के साथ मशहूर माइंड रीडर डॉ. आर्या चंदेल अपने जादुई प्रदर्शन से दर्शकों को अचंभित करेंगे। इसके अलावा एक आकर्षक कार्निवल परेड भी निकाली जाएगी।

गुजरात के प्रोफेशनल आर्टिस्ट और ‘म्यूजिकल हाउजी’

उत्सव के दूसरे दिन (11 जनवरी) को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक गुजरात के प्रोफेशनल काइट आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा विशेष काइट शो का प्रदर्शन किया जाएगा, जहां आसमान में अद्भुत डिजाइनों की पतंगें देखने को मिलेंगी।
शाम को आयोजित होने वाली म्यूजिकल हाउजी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगी, जिसमें विजेताओं के लिए शानदार पुरस्कार रखे गए हैं:

  • प्रथम पुरस्कार: इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर
  • द्वितीय पुरस्कार: डायमंड रिंग
  • तृतीय पुरस्कार: सिल्वर कलेक्शन
  • इसके अलावा कई अन्य आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।
    बच्चों के लिए खास प्रतियोगिताएं और गेम जोन
    जेसीआई रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष जेसी सीए गुलशन अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और मनोरंजन के लिए मेमोरी गेम, चेहरा पहचानो, रंग भरो, हुला हूप, जलेबी दौड़ और नींबू दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। आधुनिक पीढ़ी के लिए स्पेशल लेजर टैग और मॉडर्न गेम जोन की व्यवस्था भी की गई है।

“इस उत्सव का उद्देश्य शहर के परिवारों को एक साथ जोड़ना और सुरक्षित माहौल में हमारी परंपराओं के प्रति उत्साह बढ़ाना है। स्टेडियम में सुरक्षा और बैठने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।” : – जेसी सीए गुलशन अग्रवाल (अध्यक्ष, जेसीआई रायगढ़ सिटी)

कार्निवल स्ट्रीट और फूड स्टॉल

आयोजन स्थल पर महिलाओं और बच्चों के लिए कार्निवल स्ट्रीट गेम्स के साथ-साथ देशभर के मशहूर फूड स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां लोग विभिन्न व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रायगढ़ के समस्त नागरिकों से सपरिवार पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

संपर्क सूत्र: अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
📞 97557 98920 | 70002 33678 | 93406 21257