रायगढ़, 12 जनवरी। चक्रधरनगर पुलिस ने कल विजयपुर में हुए मारपीट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11.01.2026 को प्रार्थी विकास भोय पिता गिरधारी भोय, उम्र 20 वर्ष, निवासी पतरापाली पूर्व द्वारा थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रार्थी ने बताया कि वह गोपालपुर से मिट्टी ट्रैक्टर में लोड कर विजयपुर लोटस कॉलोनी में खाली करने जा रहा था। इसी दौरान शाम लगभग 04:30 बजे, विजयपुर तालाब के पास मोहम्मद आफताब हुसैन, निवासी विजयपुर, हाथ में लोहे की रॉड लेकर पहुंचा और शराब पीने के लिए रुपये की मांग करने लगा।





प्रार्थी द्वारा रुपये देने से मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए हाथ में पहने स्टील के कड़े एवं लोहे की रॉड से उसके साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आए राजा लोहार के साथ भी आरोपी द्वारा मारपीट की गई। रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 09/2026 धारा 119(1), 296, 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।





विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं घायल का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया तथा तत्काल प्रभारी थाना चक्रधरनगर उप निरीक्षक गेंद लाल साहू के नेतृत्व में दबिश देकर आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपी के कब्जे से एक नग स्टील का कड़ा एवं एक लोहे की रॉड जप्त की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी *आफताब हुसैन पिता असलम हुसैन, उम्र 26 वर्ष, निवासी विजयपुर अमरैयापारा, थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़* द्वारा अपराध स्वीकार किया गया।





विवेचना में आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे दिनांक 12.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी आफताब हुसैन के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में पूर्व से मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट, जुआ एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कई प्रकरण दर्ज हैं। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।











