रायगढ़। कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस में सफर करने के दौरान नींद में गाफिल महिला यात्री के ट्राली बैग को किसी ने पार कर दिया। बैग में नगद राशि के अलावा लगभग डेढ़ लाख रूपए के सोने व चांदी के जेवर थे जो चोरी हो गये। महिला ने रायगढ़ जीआरपी थाने में तदाशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी में प्रारंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड के ग्राम धनगांव निवासी अनुराधा लेनजारे पति जितेन्द्र लेनजारे विगत 27 नवंबर को कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस से परिवार सहित राजनांदगांव से टाटानगर जाने के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान वह सीट के नीचे ट्राली बैग रख कर सो गई थी। वहीं रात तकरीबन एक बजे रायगढ़ में उसकी नींद खुली तब सीट के नीचे देखा तो बैग गायब था।





महिला ने आस पास बैठे अन्य यात्रियों से पूछताछ की परंतु बैग की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। अपने घर पहुंचने के बाद उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी तथा रायगढ़ आकर जीआरपी थाने में बैग चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसमें साढ़े 5 हजार रूपए नगद के साथ सोने का दो मंगलसूत्र, एक नग चांदी की पायल, एक नग चांदी का चैन, दो चांदी की बिछिया, सोना का लॉकेट था जिनकी कुल कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए है। जीआरपी पुलिस ने अनुराधा लेनजारे की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 305 (सी) के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।





















