बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। 11 और 12 जनवरी को रेलवे ने 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। यह फैसला हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण काम को देखते हुए लिया गया है। निर्माण कार्य के कारण 11 और 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 8 यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।





रेलवे के अनुसार, गोंदिया-झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 11 जनवरी को आधे रास्ते ही चलाई जाएंगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 9 से 14 जनवरी तक रद्द है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है। उसमें रायपुर-बिलासपुर और कोरबा-रायपुर पैसेंजर, गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।





इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
11 जनवरी को गाड़ी नंबर 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर रद्द रहेगी।
11 जनवरी को गाड़ी नंबर 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।
11 जनवरी को गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।
11 जनवरी को गाड़ी नंबर 58203 कोरबा-रायपुर पैसेजर ट्रेन रद्द रहेगी।
11 जनवरी को गाड़ी संख्या 58205 रायपुर-नेताजी शुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी।
12 जनवरी को गाड़ी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
12 जनवरी को गाड़ी संख्या 58202 रायपुर बिलासपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।





बीच में समाप्त होगी ये गाड़ी
11 जनवरी को गाड़ी नंबर 68862 झारसुगुड़ा-गोदिंया पैसेंजर ट्रेन बिलासपुर में रद्द रहेगी। वह गोंदिया नहीं जाएगी।
11 जनवरी को गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा ट्रेन गोंदिया की जहग बिलासपुर से रवाना होगी।
किन यात्रियों को होगी परेशानी
इन ट्रेनों के कैंसिल होने से उन यात्रियों को परेशानी होगी जो रोज अपने काम के लिए इन ट्रेनों से सफर करते हैं। इसके साथ ही इन गाड़ियों से फुटकर व्यापार के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने वाले छोटे कारोबारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इंटर लॉकिंग के काम के कारण ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है।











