रायगढ़, 10 जनवरी। थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में ग्राम नारायणपुर के आश्रित ग्राम मुड़ापारा में पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को महिला संबंधी अपराधों एवं साइबर अपराधों की जानकारी देकर उनसे बचाव के उपाय बताए गए। चौपाल के दौरान थाना प्रभारी द्वारा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, दहेज प्रताड़ना, बाल अपराध जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया हैकिंग, ओटीपी साझा करने के खतरे और डिजिटल सुरक्षा के तरीकों की जानकारी दी गई।





ग्रामीणों को समझाया गया कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज से सावधान रहें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और किसी भी साइबर अपराध की तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। इस जन चौपाल में गांव की महिलाओं ने लैलूंगा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की सराहना करते हुए अपने गांव में भी नशाबंदी के लिए एकजुट होकर नशे के विरुद्ध सख्त कदम उठाने का संकल्प लिया। महिलाओं ने कहा कि नशे की वजह से परिवार और समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए वे पुलिस के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगी। चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं और उन्होंने पुलिस से निरंतर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की।





















