- वार्षिकोत्सव समारोह में इस विद्यालय से ही कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण कर चुके 2010-11 से 2024-25 तक समस्त भूतपूर्व विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया
नंदेली। शहीद नंद कुमार पटेल के गृह ग्राम नंदेली में उन्हीं के पिताजी के नाम से संचालित महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय में पूरे हर्षोल्लास के साथ रंगारंग वार्षिकोत्सव मनाया गया। “प्रतिभा एवं संस्कृति का अनोखा संगम से समाहित इस कार्यक्रम को इंद्रधनुष का नाम दिया गया था”। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत नंदेली के सरपंच व विद्यालय के संरक्षक सुदर्शन पटेल जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र की जनपद सदस्या श्रीमती गंगा बाई पटेल जी, विद्यालय के संरक्षक तथा विद्यालय की नींव रखने वाले उम्मेद राम पटेल, अध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल जी, उपाध्यक्ष सुनील पटेल, कोषाध्यक्ष खगपति मालाकार, सचिव प्रदीप पटेल एवं पूर्व कोषाध्यक्ष उमाशंकर पटेल एवं प्राचार्य सतीश कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।




मुख्य अतिथि सहित समस्त विशिष्ट अतिथियों को मंचासीन करके सभी को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया, स्वागत उद्बोधन के रूप में संस्था के प्राचार्य सतीश कुमार पाण्डेय ने समस्त अतिथियों सहित अभिभावकों का अभिनन्दन करते हुए विद्यालय के उपलब्धियों को बताया, उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए हमारे द्वारा पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इस विद्यालय का नाम ऊंचा हो सके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुदर्शन पटेल ने कार्यक्रम एवं विद्यालय की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय जिस तरह से विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है इसकी ऊंचाईयों को हमें हमेशा ही बरकरार रखना है ताकि सभी को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके।





जनपद सदस्या श्रीमती ग़ंगा बाई पटेल ने विद्यालय के इस वार्षिक उत्सव की सराहना करते हुए समस्त गुरुजनों से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने की बात कही। संरक्षक उम्मेद राम पटेल ने कहा कि गांव एवं क्षेत्र के लोगों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसलिए इस विद्यालय की नींव रखते हुए हमने काफी मेहनत एवं लगन से विद्यालय को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और हमेशा ही हमारा प्रयास रहेगा कि इस विद्यालय से अध्ययन करके जो विद्यार्थी निकलें उनका भविष्य उज्जवल हो सके ऐसा हमारा सतत प्रयास रहेगा। उपाध्यक्ष सुनील पटेल ने विद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भागीदारी देने की बात कही, कोषाध्यक्ष खगपति मालाकार ने समस्त अभिभावकों को विद्यालय के हर गतिविधियों में सहभागिता प्रदान करते हुए बच्चों के उच्च शिक्षा हेतु मार्गदर्शन एवं सहयोग देने की बात कही।





यह कहना शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह विद्यालय क्षेत्र एवं जिले के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी है इस विद्यालय से कई विद्यार्थी 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में टॉप-10 की सूची पर अपना नाम दर्ज करा चुके हैं इस विद्यालय से नवोदय एवं सैनिक स्कूलों में भी चयन होता रहा है, इस विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य बौद्धिक विकास संबंधित समस्त गतिविधियां बीच-बीच में कराई जाती है। इस वर्ष यह सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरे झमाझम तरीके से मनाया गया विद्यालय के मैदान में दर्शकों की काफी भीड़ रही , गांव के माता बहनों के साथ-साथ सभी बच्चों के पालकों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए गांव एवं क्षेत्र के दर्शकों की भीड़ से पूरा स्थल खचाखच भरा हुआ था। शालेय परिवार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं पालको तथा समस्त दर्शकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।

इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा किए गए डांस एवं नाटक की मनमोहक प्रस्तुति निश्चित ही सभी दर्शकों के मन को भा रही थी। इस कार्यक्रम को खास बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ की अहम भूमिका रही है सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपनी सामर्थ्य एवं जिम्मेदारियां के अनुसार अपने कार्यों का बखूबी निर्वहन किये। वार्षिकोत्सव समारोह में इस विद्यालय से ही कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण कर चुके 2010-11 से 2024-25 तक समस्त भूतपूर्व विद्यार्थियों एवं इस विद्यालय में शिक्षकीय कार्य कर चुके शिक्षकों को भी निमंत्रण दिया गया, जिसमें काफी संख्या में उपस्थिति प्राप्त हुई थी कार्यक्रम में समस्त भूतपूर्व विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मंच पर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन खगपति मालाकार एवं सीताराम सारथी (प्रधान पाठक) ने किया, मंच संचालन में सत्यम सिदार, रिचा शर्मा, राशि मालाकार, रितु मालाकार, हर्षिता पटेल, करुणा कैवर्त, छाया, करण, हिमांशु एवं हर्ष ने भी सहयोग प्रदान किया। विद्यालय के इस वृहद आयोजन पर प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए का शालेय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किये।










