Skip to content
Home | दुकान के अंदर जा घुसी तेज रफ्तार बेकाबू कार, मचा हड़कंप.. देखें Video

दुकान के अंदर जा घुसी तेज रफ्तार बेकाबू कार, मचा हड़कंप.. देखें Video

रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक भयानक सड़क हादसा होते-होते टल गया। कैलाशपुरी रोड पर रात करीब 8:30 बजे एक अनियंत्रित सिट्रोन कार सीधे सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। इस हादसे ने न केवल दुकान को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि आसपास के इलाके में भी दहशत फैला दी।जिस दुकान में कार घुसी, उसके ठीक पीछे बबलू पठान का परिवार रहता है। जिस वक्त यह टक्कर हुई, परिवार घर के अंदर ही मौजूद था। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुकान का सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त दुकान के मुहाने पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा जानी नुकसान होने से बच गया।

भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ा, मौके पर हुआ हंगामा

​हादसे के बाद इलाके के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए। अनियंत्रित कार (नंबर CG 04 PR 8866) के ड्राइवर को भीड़ ने पकड़ लिया और नाराजगी जाहिर करते हुए उसकी कथित तौर पर पिटाई भी कर दी। शुरुआती जांच और पूछताछ में पता चला है कि ड्राइवर नशे में नहीं था, बल्कि अचानक कार पर से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ।

दहशत में इलाका

पुरानी बस्ती पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद से पीड़ित परिवार सदमे में है और स्थानीय निवासियों ने रिहायशी इलाकों में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है।