अगर आपसे हम कहें कि दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां तोतों का पेड़ लगा है तो? आपको लगेगा कि हम मजाक कर रहे है. लेकिन ये बात सही प्रतिशत सही है. आपने आज तक कई तरह के पेड़ देते होंगे. कुछ लबे होते हैं तो कुछ बेहद छोटे कुछ इतने विशाल पेड़ भी है कि एक ही पेड़ जंगल जैसा लगता है. दुनिया का सबसे बड़ा काजू का पेड़ इसका परफेक्ट उदाहरण है. वहीं कुछ पेड़ बेहद छोटे भी होते हैं. लेकिन आज हम आपको तोतों के पेड़ के बारे में बताने जा रहे है. जी हां, सही पढ़ा आपने तोते का पेड़ एक ऐसा पेड़, जिसमें आपको सिर्फ और सिर्फ तोते ही नजर आएंगे तो क्या में पेड़ तोते उगाता है?





जी नहीं. आमतौर पर किसी भी पेड़ का नाम, उसमें उगने वाले फल या फूल पर आधारित होता है. ऐसे में तोते का पेड़ पढ़ने के बाद आप ये मत समझ लीजियेगा कि इस पेड़ पर तोते उगते हैं. दरअसल, लंदन में मौजूद इस पेड़ की शाखाओं पर हर दिन हजारों तोते आकर बैठ जाते हैं. हरे रंग के ये तोते दूर से पत्तियों का इल्यूजन देते हैं. लेकिन जब आप नजदीक से देखेंगे तो पता लगेगा कि ये हरी पत्तियां असल में तोते हैं. इस पेड़ को देखने के लिए टूरिस्ट्स रात को खासकर इस जगह पर आते हैं, जहां ये तोते आराम करते हैं.





दिन में छा जाता है सन्नाटा
दिन के समय ये पेड़ वीरान हो जाता है. बस कुछ ही तोते इसपर नजर आते हैं. असली खूबसूरती देखने को मिलती है शाम से रात के वक्त. दिनभर के थके ये तोते डालियों पर आराम करने के लिए आते हैं. जब ये तोते हिलते हैं तो ऐसा ऐसा लगता है कि पत्तियां हवा में हिल रही है. इस दौरान इनकी आवाज से खूब शोर भी होता है. इस पेड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये जा चुके हैं. कई लोग इसे आर्टिफिशियल – इंटेलिजेंस भी बताते नजर आए, लेकिन आपको बता दें कि ये मामला वाकई सच है.





लगातार बढ़ रही हैं जनसंख्या
लंदन सहित यूके के कई हिस्सों में पिछले कुछ सालों से इन तोतों की संख्या में तेजी – से इजाफा हुआ है. 1800 के दशक में इनकी संख्या काफी कम थी लेकिन 1990 के बाद – से इनकी संख्या में बूस्ट आया. अब ये पार्क से लेकर स्ट्रीट में आसानी से दिख जाती हैं. – 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, लंदन में उस समय 50 हजार से अधिक तोते थे. अब चार – सालों में इनकी संख्या और भी अधिक बढ़ गई होगी. यहां का मौसम इनके लिए परफेक्ट माना जाता है. इस वजह से ही आपको हर तरफ तोते आराम से नजर आ जायेंगे











