रायगढ़। कार की चपेट में आने से न्यू बाईक में बच्चों को लेने स्कूल जा रहा युवक ऐसे घायल हुआ कि उसे रायगढ़ के अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया। वहीं, जख्मी का साथी बाल-बाल बच गया। यह हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रजघटा में रहने वाला राजेश पटैल पिता लखन लाल विगत 22 दिसंबर के पूर्वान्ह लगभग 11 बजे न्यू मोटर सायकिल में सेतराम पटैल के साथ पढ़ने के लिए गए बच्चों को लेने गहिरा स्कूल लैलूंगा जा रहा था।
बाईक सवार दोनों लोग आपस में बतियाते हुए ग्राम चिमटापानी के नजदीक पहुंचे थे कि लैलूंगा की तरफ से हवा से बातें करते हुई आ रही कार (क्रमांक-सीजी 13 एएम 7649) के लापरवाह चालक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। चार पहिया वाहन की ठोकर से बाईक समेत गिरने पर राजेश के सिर और दाहिने पैर में काफी चोटें आई तो सेतराम को कुछ नहीं हुआ। ऐसे में एक अज्ञात मददगार सरेराह जख्मी राजेश की हालत को देख उसे लेकर रायगढ़ आया और आरएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
यहां सघन इलाज के बाद राजेश की हालत को खतरे के दायरे से बाहर होते देख उसके भाई राकेश पटैल ने आखिरकार थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है। यही वजह है कि घरघोड़ा पुलिस अब आरोपी कार चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
