रायगढ़, 16 मार्च। हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-सारंगढ़ नेशनल हाईवे में दो बाईकों के आमने-सामने भिड़ंत होने से युवक की असमय जान चली गई। वहीं, दो जख्मियों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। यह हादसा शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सारंगढ़ के पैल पारा में रहने वाला सचिन बरेठ पिता जगत राम (34 वर्ष) बुधवार को घर से मोटर सायकिल लेकर रायगढ़ जाने निकला था।
रायगढ़ में कामकाज निपटने पर रात लगभग साढ़े 8 बजे सचिन घरवापसी के लिए रवाना हुआ। इस दौरान कोड़ातराई के पास विपरीत दिशा से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आ रही मोटर सायकिल से उसकी भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि दोनों बाईक आपस में इस कदर टकराए कि सचिन के अलावे दूसरी गाड़ी में सवार दोअन्य लोग भी घायल हो गए। राहगीरों ने क्षतिग्रस्त बाईक के साथ जख्मी हालत में 3 लोगों को असहाय पड़े देख 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना दी।
कुछ ही देर में एम्बुलेंस पहुंचने पर तीनों आहतों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। प्राथमिक जांच शुरू होते ही बुरी तरह जख्मी सचिन की सांसों की लडिय़ां टूटकर बिखर गई। तदुपरांत, दो अन्य घायलों को डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया। बहरहाल, एनएच में हुए हादसे में युवक की मौत की सूचना मिलने पर जूटमिल पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए बरेठ परिवार को सौंपते हुए मुकदमा पंजीबद्ध किया है।
