Skip to content

Home | Raigarh News : मजदूरी कर घर लौट रहा था युवक, बाईक की ठोकर से गई जान

Raigarh News : मजदूरी कर घर लौट रहा था युवक, बाईक की ठोकर से गई जान

रायगढ़। मजदूरी कर सायकल से घर लौट रहे एक युवक को बेकाबू बाईक सवार ने इस कदर अपनी गिरफ्त में लिया कि उसकी जिंदगी ही खत्म हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से किसी गरीब परिवार के कमाऊ सदस्य की असमय बलि चढऩे के यह दुखद हादसा तमनार थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम तिलाईपाली में रहने वाला अंकुर राठिया पिता सुखराम (37 वर्ष) रोजी मजदूरी कर परिवार पालता था। रोजाना की तरह अकुर विगत 20 दिसंबर की सुबह भी अपने घर से निकलकर मजदूरी करने महलोई गया था। दिनभर पसीना बहाने के बाद शाम को वह सायकल से अपने घर वापसी के लिए रवाना हुआ था।

इस दौरान समकेरा रोड स्थित महलोई बस्ती में अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक गति से बिना नंबर की मोटर सायकिल चलाते आने वाले ग्राम खुरुसलेंगा के सुतीक्षण राठिया आत्मज एतवार सिंह (23 साल) ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया।

बेकाबू बाईक की चपेट में आते ही सायकल समेत गिरने से अकुर के चेहरे में गंभीर चोटें आई तो मोटर सायकिल चालक सुतीक्षण भी जख्मी हो गया। राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर दुर्घटना की सूचना दी तो एम्बुलेंस आने पर दोनों घायलों को नजदीकी तमनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे अंकुर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, घायल सुतीक्षण का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

फिलहाल, मृतक के रिश्तेदार सेतकुमार राठिया की रिपोर्ट पर तमनार पुलिस ने बेपरवाह बाईक चालक सुतीक्षण राठिया के विरुद्ध भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को छानबीन में लिया है।