रायगढ़। शहर के डिग्री कॉलेज के पास ट्रेन से कटने की घटना में एक युवक की असमय जीवनज्योत बुझ गई। यह मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस हादसे की छानबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सबसे बड़े किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के सामने रेल्वेट्रैक पर सोमवार शाम लगभग 4 बजे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पाए जाने से सनसनी फैल गई।
मृतदेह की हालत बता रही कि ट्रेन से कटने की घटना हुई। शव को देखने के लिए भीड़ लगी तो उसकी पहचान स्थानीय केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड रोड के तेलीपारा निवासी कृष्णकांत तिवारी पिता सुरेश तिवारी (32 वर्ष) के रूप में हुई। युवक ने खुदकुशी की या वह हादसे का शिकार हुआ, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
मंगलवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए तिवारी परिवार को सौंप दिया है। बताया जाता है कि मृतक के मां-बाप और बहन घर के इकलौते चिराग के असमय बुझने की घटना से शोकाकुल हैं। अस्पताल की तहरीर पर चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम करते हुए विवेचना कर रही है।
