Skip to content
Home | Raigarh News : यात्री प्रतीक्षालय से युवक का सेलफोन पार

Raigarh News : यात्री प्रतीक्षालय से युवक का सेलफोन पार

रायगढ़। सारंगढ़ के कुटेला में रहने वाला अमरदीप सुमन आत्मज नाका राम (19 वर्ष) बीते 10 अक्टूबर की रात रायपुर से दिल्ली पुलिस परीक्षा देकर शालीमार एक्सप्रेस से रायगढ़ लौटा और प्लेटफार्म नंबर 1 के द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय में सो गया। दरमियानी रात तकरीबन 3 बजे युवक की नींद टूटी तो उसने अपने कमीज की जेब से वीवो कंपनी के मोबाइल फोन को गायब पाया। इस घटना में रेलवे पुलिस ने अज्ञात मुल्जिम के खिलाफ धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.