रायगढ़। स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के निर्देश अनुसार प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय “यंग इंडिया रन मैराथन” का आयोजन कर रही है। इसी कार्यक्रम के तहत रायगढ़ जिले में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मैराथन का आयोजन किया है जिसके जिला प्रभारी सूरज शर्मा और जिला सह प्रभारी रितिश राज सिंह इस कार्यक्रम के प्रभारी नियुक्त किए गए।












जिला अध्यक्ष की अगुवाई में सभी छात्र छात्राओं और युवाओं से आवाहन किया गया है कि वह इस मैराथन में शामिल हो मैराथन का पंजीयन निशुल्क है तथा प्रथम पुरस्कार 2100, द्वितीय पुरस्कार 1100 और तृतीय पुरस्कार ₹501 का है इसके अलावा शुरू के 10 विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरपाल भल्ला और विशिष्ट अतिथि रहेंगे भाजपा जिला मंत्री विलिश गुप्ता मेरातोन सुबह 8:00 बजे गांधी प्रतिमा से शुरू होकर स्टेशन चौक होते हुए शक्ति घड़ी चौक हिंदी चौक सुभाष चौक से वापस गांधी चौक तक आकर समाप्त होगी तथा इस कार्यक्रम में जिलेभर स्कूल और कॉलेज के छात्र भी भी सहभागिता दर्ज कराएंगे।









