Skip to content
Home | Raigarh News : हाईवे में ट्रेलर-बाईक भिड़ने से लेथ मशीन छोड़ने जा रहे 2 श्रमिक जख्मी

Raigarh News : हाईवे में ट्रेलर-बाईक भिड़ने से लेथ मशीन छोड़ने जा रहे 2 श्रमिक जख्मी

रायगढ़। हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-घरघोड़ा हाईवे में ट्रेलर और मोटर सायकिल भिड़ंत होने से डामर लेथ मशीन छोड़ने जा रहे दो श्रमिक युवक जख्मी हो गए। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मूलतः जशपुर का चंदागढ़ निवासी लवकुमार कंडरा पिता आनंद राम (24 वर्ष) ठेकेदार सुनील अग्रवाल के यहां मजदूरी करता है। घरघोड़ा के समीप एक गांव में डामर लेथ मशीन से काम होने के बाद लवकुमार अपने श्रमिक साथी केदार जायसवाल के साथ मोटर सायकिल (क्रमांक- सीजी 13 एबी 0253 ) से उसे राहुल अग्रवाल के यहां छोड़ने जाने निकला था। घरघोड़ा के पावरग्रिड के पास मेन रोड में अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक गति से आ रहे ट्रेलर (क्रमांक- सीजी 04 एलसी 0194) के चालक ने उनको ठोक दिया। भारी वाहन की गिरफ्त में आते ही बाईक सहित गिरने से दोनों मजदूर घायल हो गए। राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर दुर्घटना की सूचना दी तो एम्बुलेंस से उनको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बताया जाता है कि लवकुमार के दाहिने पांव के घुटने के नीचे और केदार के बाएं जांघ में अंदरूनी चोटें आई है।

फिलहाल, आहत लवकुमार की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने बेपरवाह ट्रेलर चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 279, 337 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच पड़ताल में लिया है।