रायगढ़, 1 मार्च। पति के छोडऩे के बाद मासूम बेटे के लिए चूल्हे में खाना पकाने के दौरान साड़ी में आग लगने से बुरी तरह झुलसी महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मूलत: चिरमिरी निवासी ज्योति चौहान की शादी हनुमान चौहान के साथ तकरीबन 6 साल पहले हुई थी। चार बरस पूर्व बेटा हुआ तो हनुमान अपनी पत्नी को छोड़कर चला गया। ऐसे में ज्योति अपने बेटे के साथ कोसमनारा में रहती थी। बताया जाता है कि विगत 8 जनवरी को ज्योति अपने बच्चे के लिए चूल्हे में खाना बना रही थी। इस दौरान अचानक साड़ी में आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गई।
आस-पड़ोस के लोगों द्वारा झुलसी ज्योति को मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों द्वारा सघन इलाज करने पर हालत में सुधार होने पर अग्निदग्धा को डिस्चार्ज भी कर दिया गया था, बावजूद इसके अचानक ज्योति की फिर हालत बिगडऩे पर उसे दुबारा अस्पताल में दाखिल कराया गया तो मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे उसकी सांसें उखड़ गई। बुधवार सुबह केजीएच में पोस्टमार्टम के साथ मर्ग कायम करते हुए पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
