रायगढ़। बेकाबू स्कोर्पियो की टक्कर से सडक़ किनारे खड़ी महिला जख्मी हो गई, वहीं उसकी स्कूटी में इस कदर आग लगी कि प्रत्यक्षदर्शियों के होश उड़ गए। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम बासनपाली निवासी बादल साव की 25 वर्षीया बीवी सुजाता साव गुरुवार पूर्वान्ह लगभग 11 बजे अपने चाचा युवराज कुमार साव के साथ स्कूटी (क्रमांक- सीजी 13 एटी 5485) से निजी काम के सिलसिले में घरघोड़ा जाने निकली थी। इस दौरान देवगढ़ और झरियापाली के बीच राजेन्द्र शर्मा के कृषि फॉर्म हाउस के पास लघुशंका लगने पर युवराज स्कूटी रोककर रोड किनारे गया। सुजाता स्कूटी में बैठी थी तभी तमनार की तरफ से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक गति से आ रहे स्कॉर्पियो (क्रमांक-सीजी 13 सी 6415) के चालक ने उसे ठोक दिया। बेलगाम स्कॉर्पियो की चपेट में आने से सुजाता के गिरने पर उसके हाथ तथा सिर में चोटें आई।
वहीं, चार पहिया वाहन की जोरदार टक्कर लगते ही सडक़ किनारे गिरते ही स्कूटी में आग लग गई। चन्द समय में अप्रत्याशित रूप से हुए हादसे में स्कूटी जलने के साथ सुजाता की चीख चीत्कार सुन बदहवास युवराज घटना स्थल पहुंचा तो उसके होश फाख्ते हो गए। चूंकि, दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त हालत में छोडक़र उसका चालक भाग निकला तो राहगीरों की मदद से युवराज ने स्कूटी पर लगी आग को किसी तरह बुझाई। घायल सुजाता की दशा को देख लोगों ने 112 नंबर डायल किया तो कुछ देर में एम्बुलेंस आने पर उसे नजदीकी घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत खतरे के दायरे से बाहर है।
फिलहाल, जख्मी सुजाता साव की रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस स्कॉर्पियो को जब्त कर धारा 279, 337 के तहत फरार चालक की खोजबीन में जुटी है।
