रायगढ़। भाई के दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पति के साथ बाईक से घर लौट रही एक विवाहिता चलती गाड़ी से इस कदर गिरी कि उसकी जान ही चली गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी निर्दोष की मौत का यह मामला सारंगढ़ क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सारंगढ़ के ग्राम अमझर में रहने वाले रामकुमार यादव की 36 वर्षीया पत्नी केकती यादव का मायका ग्राम जोगीडीपा है। विगत दिनों केकती के भाई की मृत्यु हो गई है, इसलिए वह गुरुवार को दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने अपने पति के साथ मायके गई थी।
शोक कार्यक्रम निपटने के बाद शुक्रवार को केकती और रामकुमार मोटर सायकिल से वापस अमझर जाने के के रवाना हुए। बताया जाता है कि ग्राम घोटला और सिंगारपुर के बीच पति के साथ बाईक में बैठी महिला का शारीरिक सन्तुलन अचानक बिगड़ गया और चलती गाड़ी से वह गिर गई। सड़क हादसे की शिकार केकती को दर्द के मारे कराहते देख रामकुमार सारंगढ़ के अस्पताल लेकर गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के दौरान महिला के सिर के अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें देख उसे रायगढ़ रेफर कर दिया।
ऐसे में केकती को रायगढ़ लाकर सिटी स्कैन कराने के बाद हॉस्पिटल ले जा रहे थे कि जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत महिला की सांसों की लडिय़ां टूटकर बिखर गई। बहरहाल, जिला चिकित्सालय में शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद विवाहिता के शव को अंतिम संस्कार के लिए यादव परिवार को सौंपने वाली पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

