Skip to content
Home | Raigarh News : बच्चों को लेकर बीवी मायके गई, दुखी पति ने लगाई फांसी

Raigarh News : बच्चों को लेकर बीवी मायके गई, दुखी पति ने लगाई फांसी

जूठे बर्तन धोने गया था तालाब, नशे में गिरने से ट्रक चालक की डूबकर मौत

रायगढ़। घरेलू विवाद में बच्चों को लेकर बीवी मायके गई तो एकांकीपन से दुखी कोटवार पुत्र ने फांसी लगा ली। इसी तरह तालाब में जूठे बर्तनों को धोने के लिए तालाब गया ट्रक चालक नशे में ऐसे गिरा कि पानी में डूबने से उसकी जान चली गई। दोनों घटना खरसिया का है।

इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया कि खरसिया से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर नवागांव के कोटवार विद्यासागर के घर में बुधवार सुबह उसके बेटे लल्ला उर्फ कृष्णा (40 वर्ष) की लाश उसके घर के म्यांर में बंधे रस्सी के फंदे पर लटकती पाई गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को फांसी से नीचे उतारते हुए अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पूछताछ में कोटवार ने खुलासा किया कि लल्ला की बीवी कुछ समय पहले बच्चों को लेकर मायके चली गई, तबसे वह दुखी रहता था। माना जा रहा है कि परिवार सुख से वंचित होने पर उसने खुदकुशी कर ली।

वहीं, दूसरे मामले में खरसिया के रानीसागर स्थित एसबीआई गोदाम के पास तालाब में मंगलवार सुबह एक युवक की तैरती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सक्ती जिले के फगुरम स्थित लक्ष्मी राईस मिल में ट्रक चलाने वाले आशीष मिश्रा ने मृतक की शिनाख्त मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बेवहरी थानांतर्गत ग्राम भन्नी निवासी अपने साथी सुशील पाल पिता राम विशाल (18 वर्ष) के रूप में की। यही नहीं, आशीष के बताए अनुसार सोमवार रात मदिरापान कर खाना खाने वाला सुशील जूठे बर्तनों को धोने के लिए तालाब की तरफ गया। इस दौरान नशे की हालत में वह तालाब में जा समाया और उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल, दोनों घटनाओं की सूचना पर खरसिया पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।