Raigarh News। घरेलू बात को लेकर उपजे विवाद में एक सनकी पति द्वारा चाकू से पत्नी को मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है। कत्ल का यह वारदात कापू थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा है। इस संबंध में धरमजयगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दीपक मिश्रा ने बताया कि ग्राम चाल्हा में रहने वाले जोतराम मझवार (32 वर्ष) का विगत 23 अक्टूबर को उसकी पत्नी मेहतरीन बाई (30 साल) के साथ आपसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
कलह बढ़ने पर गुस्से से तिलमिलाए जोतराम ने आव देखा न ताव और चाकू से मेहतरीन बाई पर कातिलाना हमला कर दिया। मियां के आक्रामक तेवर की शिकार महिला को खून से लथपथ हालत में देख परिजन समीपस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया था। चाकूबाजी की भेंट चढ़ी मेहतरीन बाई को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चूंकि, विवाहिता के शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें थी, इसलिए डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी जिंदगी और मौत के बीच 4 रोज तक लड़ने के बाद आखिरकार 27 तारीख को उसकी सांसों की लड़ियां टूटकर बिखर गई।
वहीं, मेकाहारा में मेहतरीन बाई की मौत की खबर पाते ही जेल जाने के डर से जोतराम फरार हो गया था। कापू थाना प्रभारी बलदेव सिंह पैकरा ने मुखबिरों का जाल बिछाते हुए अंतत: पत्नी की हत्या के आरोपी पति को धरदबोचते हुए उसके विरुद्ध भादंवि की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।
