Skip to content

Home | Raigarh News : अवैध प्लॉटिंग की जांच कौन करेगा, एसडीएम या निगम?

Raigarh News : अवैध प्लॉटिंग की जांच कौन करेगा, एसडीएम या निगम?

नगर निगम ने कई मामले दबाए, बिना जांच और कार्रवाई के ही रफा-दफा

रायगढ़। शहर के कई इलाके भू-माफियाओं के कारण मुश्किल में हैं। बिना अनुमति के अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। खुलासा होने के बाद सवाल यह खड़ा होरहा है कि इस पर कार्रवाई कौन करेगा, निगम या एसडीएम? दरअसल शहर की सीमा में होने के बाद भी नगर निगम को कोई फर्क नहीं पड़ता।

अवैध प्लॉटिंग का सबसे बड़ा मामला बोईरदादर स्टेडियम के पीछे प्लॉटिंग का है। वार्ड 21 के अंतर्गत आने वाली भूमि पर प्लॉटिंग के पहले निगम से विकास अनुज्ञा ली जानी थी। लेआउट पास कराने के बाद रेरा में आवेदन लगाया जाना था। इसमें रोड, नाली, बिजली, पानी सभी की जानकारी देनी पड़ती। लेकिन भूमि स्वामी रमन अग्रवाल ने बिना अनुमति के 12 लोगों को प्लॉट बेच दिए। इस मामले में विधायक, महापौर, निगम पार्षद आदि की चुप्पी समझ से परे है। इसी तरह अतरमुड़ा में भी दो जगहों पर अवैध प्लॉट काटे जा चुके हैं। अब वहां मकान बनाने का काम शुरू होने वाला है। अवैध कॉलोनियां आगे जाकर शहर की प्लानिंग के लिए परेशानी बनती हैं क्योंकि यहां रोड, नाली आदि का कुछ पता नहीं होता। पहाड़ मंदिर रोड पर भी प्लॉट बेचने के बाद निर्माण शुरू होना है। जो इलाके निगम क्षेत्र में आते हैं, वहां कार्रवाई भी निगम को ही करनी है। वहां से कुछ भी नहीं हो रहा है तो अब कार्रवाई की उम्मीद एसडीएम रायगढ़ से की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

सारे कागजात मंगवाए, कार्रवाई जल्द ही
बहुत जल्द इन अवैध प्लॉटिंग स्थानों पर कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर रानू साहू ने इस पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इसलिए आने वाले दिनों में अवैध प्लॉटिंग स्थलों पर बुलडोजर चल सकता है। विकास के पूर्व भूमि स्वामी को रेरा से एप्रूवल लेना पड़ेगा क्योंकि जमीन 500 वर्ग मीटर से अधिक है।

पढ़िए संबंधित खबर

https://34.131.218.11/municipal-corporation-pressed-the-matter/

https://34.131.218.11/the-system-succumbed-to-the-land-mafia/