कुकुर्दा में गाजे बाजे के साथ कांग्रेस नेता शंकर लाल का ग्रामीणों किया आत्मीय स्वागत
रायगढ़। गुरुवार 5 जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल रायगढ़ के पूर्वांचल क्षेत्र के दौरे पर थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को समाजसेवी कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल पूर्वांचल के ग्राम कुकुर्दा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव में जनसंपर्क कर लोगों से संवाद स्थापित कर गांव के विकास कार्य तथा सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की।












कांग्रेस नेता शंकरलाल का काफिला कुकुर्दा पहुंचते ही ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया है। जिसके बाद ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ गांव के चौक चौराहे से होते हुए उन्हें खेल मैदान ले जाया गया।





टूर्नामेंट के समापन के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकरलाल अग्रवाल के द्वारा विजेता और उपविजेता दोनों टिम को टूर्नामेंट कप और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुसौर क्षेत्र सफेद गुप्ता, प्रवक्ता दीपक मंडल, युवा नेता सत्यम नायक, जनपद सदस्य अशोक निषाद, कुकुर्दा सरपंच, ललाट गुप्ता, मंगल प्रसाद गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता, छविलाल सिदार, महेश गुप्ता, राजकुमार, सत्यम पंडा, आशीष गुप्ता , प्रकाश साहू, सहित सैकड़ों की संख्या में युवा और ग्राम कुकुर्दा तथा आसपास के खेल प्रेमी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय नेता शंकरलाल अग्रवाल ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा टूर्नामेंट आदि के आयोजन से युवा संगठित होते हैं संगठनात्मक शक्ति का संचार होता है। इसीलिए खेल में हार और जीत नहीं होती फिर चाहे कोई भी हो उसे खेल भावना से ही खेला जाता है और खेला जाना भी चाहिए।

युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी विशेष रूचि लेनी चाहिए खेल से शारीरिक और मानसिक विकास में सहयोग मिलता है। ग्रामीण एवं दर्शक उनके उद्बोधन से प्रफुल्लित एवं प्रभावित हुए कार्यक्रम के समापन के बाद गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीण देर रात तक शंकरलाल अग्रवाल से गांव के विभिन्न विषयों पर चर्चा परिचर्चा करते नजर आए।
