त्यौहारी सीजन में कंफर्म बर्थ पाने मची मारामारी, दीवाली के बाद छठ पर्व होने से बनी स्थिति
रायगढ़। दीवाली और छठ पर्व पर घर जाने कंफर्म बर्थ पाने के लिए यात्रियों के बीच मारा-मारी मची हुई है। हालत यह है कि 90 प्रतिशत एक्सप्रेस ट्रेनों में बर्थ भर चुका है और नवंबर महीने के पहले सप्ताह तक वेटिंग चल रही है। सबसे अधिक हावड़ा-मुंबई रूट की ट्रेनों में कंफर्म बर्थ को लेकर मारामारी मची हुई है। हालांकि यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने एक्सप्रेस ट्रेनों में एक से दो अतिरिक्त कोच लगवाए है, लेकिन त्योहारी सीजन में वह भी कम पड़ गए है।
मिली जानकारी के अनुसार दीवाली के बाद छठ पूजा होने के कारण लंबी दूरी की अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुका है। पांच नवंबर के बाद ही ट्रेनों में सीटें खाली मिल रही हैं। ऐसे में यूपी, झारखंड, बिहार, मुंबई-दिल्ली व कोलकाता के अलग-अलग शहरों में जाने के लिए ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। औद्योगिक जिला होने के कारण यहां हर प्रांत से आकर लोग रह रहे हैं और त्यौहार में अपने घरों को जाते है मगर ट्रेनों में सीट नहीं मिलने से अभी से उनकी परेशानी बढ़ गयी है।
हालत यह है कि किसी भी ट्रेन में नंवबर महीने के पहले सप्ताह तक रिजर्वेशन कराने पर वेटिंग नंबर ही मिल रहा है। लिहाजा मजबूरी में यात्रियों को बस में सफर करने के लिए टिकट लेने पड़ रहे हैं। रेलवे के अनुसार कि लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में 10 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच सीट खाली नहीं है। रायगढ़ में बड़ी संख्या में उत्तर-भारत के लोग निवासरत हैं। इन राज्यों के लिए सीधी ट्रेनें हैं, पर त्योहारी सीजन में लंबी वेटिंग को देखकर लोग मजबूरी में विकल्प के तौर पर यात्री बस में सफर करने टिकट कटा रहे हैं।
तत्काल में कोटा कम
ट्रेनों में कंफर्म बर्थ ना मिलने से परेशान यात्री अधिक दर पर तत्काल टिकट का विकल्प भी तलाश रहे हैं पर यहां भी मारामारी के हालात है। तत्काल कोटे की सीटें यात्रा से 24 घंटे पहले बुकिंग होती हैं लेकिन कोटे की सीटें कम होने के कारण काफी कम यात्रियों को ही बर्थ मिल पा रहा है।
वेटिंग की स्थिति
ट्रेन स्लीपर – थर्ड एसी
गोंडवाना एक्सप्रेस – 70-21
साउथ बिहार एक्स. – 50-25
गीतांजलि एक्सप्रेस – 25-10
