Skip to content
Home | Raigarh News : व्यापमं की टीम ने करीब 20 परीक्षार्थियों के लिये बयान

Raigarh News : व्यापमं की टीम ने करीब 20 परीक्षार्थियों के लिये बयान

दो दिनों तक जांच करने के बाद वापस लौटी टीम, दोषियों पर फिर गिर सकती है गाज

रायगढ़। नंदेली स्कूल में टेट परीक्षा के दौरान हुए नकल कांड की जांच करने के लिए यहां पहुंची व्यापमं की टीम रायपुर लौट गयी है। दो दिनों तक चले जांच प्रक्रिया में टीम ने परीक्षा में शामिल करीब 20 परीक्षार्थियों के बयान दर्ज किये हैं। हालांकि जांच में क्या नई बात सामने यह स्पष्ट नहीं हो सका है मगर माना जा रहा है कि इस गंभीर मामले में व्यापमं अब दोषी पाये गए संबंधितों पर अपने स्तर पर कार्र्रवाई की गाज गिरा सकता है।

परीक्षा पात्रता परीक्षा में एक छात्रा को लाभ पहुंचाने के लिए परीक्षार्थी बनकर पहुंचे शिक्षक के साथ ही परीक्षा केन्द्र के शिक्षकों व केन्द्राध्यक्ष की मिलीभगत से कराये गए नकल कांड की गूंज व्यापमं तक पहुंच गयी है। हालांकि इस मामले में हुई शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अपनी जांच पूरी कर चुके हैं और उसी के आधार पर अब तक तीन शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिर चुकी है जबकि केन्द्राध्यक्ष व आब्जर्वर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है।

इसके बाद भी व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर पर इसकी जांच करा रही है। इसके तहत 28 सितंबर को व्यापमं की ओर से गठित दो सदस्यीय जांच टीम यहां पहुंची थी। टीम में शामिल एग्जाम कंट्रोलर और सदस्य ने सर्किट हाउस में दो दिनों तक रूक कर सभी पक्षों को तलब किया और उनके बयान दर्ज किये। नंदेली स्कूल सेंटर में टेट की परीक्षा में 45 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। व्यापमं की टीम ने उन सभी को बयान लेने के लिए तलब किया था मगर दो दिनों में करीब 20 परीक्षार्थियों के ही बयान दर्र्ज होने की बात सामने आयी है।

व्यापमं को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट
बताया जाता है कि जांच टीम ने सर्किट हाउस में परीक्षा केन्द्र के पर्यवेक्षक, केंद्राध्यक्ष और अभ्यर्थियों के बयान के बाद रिपोर्ट तो तैयार कर ली है मगर उसे रिपोर्ट गोपनीय रखा है। अपनी जांच पूरी करने के बाद शुक्रवार को यह टीम रायपुर भी लौट गयी है। बताया जाता है कि टीम रिपोर्ट व्यापमं को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर व्यापमं आगे की कार्रवाई करेगी।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.