Skip to content
Home | Raigarh News : 9 जनवरी से 5 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी का Viral हो रहा आदेश फर्जी, कलेक्टर रानू साहू ने मामले की जांच और कार्यवाही के दिए आदेश

Raigarh News : 9 जनवरी से 5 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी का Viral हो रहा आदेश फर्जी, कलेक्टर रानू साहू ने मामले की जांच और कार्यवाही के दिए आदेश

रायगढ़, 09 जनवरी 2023। आज सुबह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ का एक फर्जी आदेश वायरल हो रहा है। जिसमें कोविड के बढ़ते मामलों के कारण स्कूलों में 9 जनवरी से 5 फरवरी तक छुट्टी किए जाने का उल्लेख किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

जिला शिक्षाधिकारी बी बाखला ने बताया कि ऐसा कोई आदेश जारी नही किया गया है। उन्होंने कहा कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व में कोविड काल के दौरान जिले के पूर्व कलेक्टर भीम सिंह द्वारा जारी आदेश में छेड़छाड़ कर इसे वायरल किया जा रहा है। उन्होंने सभी पालकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि इस आदेश को नजरंदाज करें।

फर्जी लेटर

ओरिजिनल लेटर जिसके साथ छेड़छाड़ करके वायरल किया गया है