Skip to content
Home | राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने लोईग पहुंचे कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने लोईग पहुंचे कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत लोईग में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

रायगढ़। रायगढ़ पूर्वांचल के ग्राम पंचायत लोईग में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कार्यक्रमों का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत 9 जनवरी को गांव की महिलाओं द्वारा रैली निकालकर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाकर की गई। जिसके बाद देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों के लिए आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

राष्ट्रीय स्तरीय के इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह में क्षेत्र के लोकप्रिय नेता एवं समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल, जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिदार, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, भाजपा नेता रत्थु गुप्ता तथा कार्यक्रम के अंत में अल्प समय के लिए पहुंचे। रायगढ़ विधायक और महापौर श्रीमती जानकी काटजू के अतिथि में संपन्न हुआ। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं के आग्रह पर शंकरलाल अग्रवाल देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने लोईग पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीण एवं युवाओं ने उनका सड़क मार्ग पर आत्मीय एवं जोरदार स्वागत किया जिसके बाद उन्हें गाजे-बाजे के साथ ग्रामीण और युवाओं द्वारा मंच तक ले जाया गया।

ग्राम लोईग में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता में अलग अलग राज्यों के 8 टीमें शामिल हुई। जिनमे जबलपुर व भद्रक (उड़ीसा) टीम के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसके संघर्षपूर्ण मुकाबले में जबलपुर की टीम विजेता बनी। विजेता व उपविजेता टीम को नगद राशि एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता शंकरलाल के साथ पुसौर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सफेद गुप्ता, रायगढ़ शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोरंजन नायक, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता दीपक मंडल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कामता पटेल, युवक कांग्रेस के सत्यम पंडा, युवक कांग्रेस के राही प्रभात मींज विभिन्न क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं दर्शक दीर्घा में सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी एवं महिलाएं तथा स्कूली बच्चे टूर्नामेंट का आनंद लेते नजर आए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल ने गांव के एकजुटता और इस सफलतम आयोजन के लिए समस्त लोईग वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं आने वाले समय में लोईग तथा पूर्वांचल क्षेत्र के युवा एवं आम जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का आश्वासन भी दिया है।