रायगढ़। शनिवार को जशपुर विधायक विनय भगत के पंडरापाठ दौरे के दौरान एक अजीब सा वाकया हो गया। विधायक के समक्ष अपनी मांगों को लेकर पहुंचे एक ग्रामीण को अचानक हार्ट अटैक आ गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि शनिवार को जशपुर विधायक विनय भगत सरधापाठ गए थे और फिर से वापसी के दौरान पंडरापाठ में रूके थे। इसी दौरान विधायक से अपनी समस्या रखने के लिए स्थानीय ग्रामीण बुटन राम उनसे मिलने पहुंचा था मगर विधायक से बातचीत करते-करते ही उसे हार्ट अटैक आ गया और वह मौके पर बेसुध होकर गिर गया और अचेतावस्था में चला गया।
चूंकि यह सब विधायक के सामने हुआ, ऐसे में तत्काल ग्रामीण बुटन राम को पंडरापाठ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखने के बाद पहले बगीचा और फिर बाद में अंबिकापुर रिफर कर दिया गया मगर अंबिकापुर में उसकी मौत हो गई।
