Skip to content
Home | Raigarh News : जंगली सूअर के शिकार के लिए लगाये करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, 5 आरोपियों पर गैर इरातन हत्या का अपराध दर्ज, कापू के ग्राम कदमढोढी अडहा घुटरा जंगल की घटना

Raigarh News : जंगली सूअर के शिकार के लिए लगाये करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, 5 आरोपियों पर गैर इरातन हत्या का अपराध दर्ज, कापू के ग्राम कदमढोढी अडहा घुटरा जंगल की घटना

रायगढ़, 14 जनवरी 2023। विगत 10 जनवरी 2023 को शौच के लिए जंगल गये 28 वर्षीय युवक की जंगली सुअर के शिकार के लिये लगाये गये 11 हजार हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत के मामले में थाना कापू में आरोपित 5 व्यक्तियों पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया गया है । 

जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को थाना कापू में ग्राम गोहेसलार कदमढोढी में रहने वाला जयलाल कुजूर पिता स्व. पवन कुजूर उम्र 30 वर्ष सूचना दिया कि इसका छोटा भाई नरेश कुजूर (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम रूंवाफूल कसेरडुगरू करीब एक माह पहले से इसके घर में रहकर गांव में मजदूरी काम करता था । 10 जनवरी के सुबह करीब 05.00 बजे दिशा मैदान के लिए अड़हा घुटरा जंगल तरफ निकला था, थोड़ी देर बाद गांव का पंच नोना कुजूर बताया कि नरेश अड़हा घुटरा जंगल में बरहा (सूअर) मारने के लिए जी.आई. लोहे का तार के करंट में फंस गया और जलकर मर गया है।

सूचना पर कापू पुलिस मौके पर जाकर मर्ग जांच कार्यवाही किया गया। मर्ग जांच पर पाया गया कि 09 जनवरी 2023 की रात को गांव के निर्मल एक्का, बाबूलाल एक्का, सुलेन्द्र एक्का, करमसाय कुजूर और भूलन मिंज मिलकर जंगली सुअर का शिकार करने के लिए जी.आई. लोहे तार को अड़हा घुटरा जंगल में करीब 01 कि.मी. तक खूंटी गाड़कर बिछाये थे जिसे हाई बोल्टेज बिजली लाईन में जोड़ दिये थे। प्रवाहित करंट की चपेट में नरेश कुजूर की मृत्यु हो गई।

आरोपियों के कृत्य पर 14 जनवरी 2023 को मर्ग जांच से धारा सदर 304, 201,34 भादवि.135 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपीगण गिरफ्तारी से बचने गांव से फरार है, कापू पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी कर रही है।