Skip to content
Home | Raigarh News : श्री श्याम रसोई की शुरुआत सेठ किरोड़ीमल की दानशीलता की परंपरा में नये अध्याय का जुड़ना-विकास केडिया

Raigarh News : श्री श्याम रसोई की शुरुआत सेठ किरोड़ीमल की दानशीलता की परंपरा में नये अध्याय का जुड़ना-विकास केडिया

संस्था से जुड़े सभी सदस्यगण विशेष बधाई के हकदार

रायगढ़। कल 1 जनवरी 2023 से बाबा श्री श्याम की कृपा से शहर के गांधी गंज में शुभारंभ होने वाले “श्री श्याम रसोई” जिसमें प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है ताकि कोई भूखा न रहे, की परंपरा को लेकर भाजपा नेता विकास केडिया ने कहा कि “श्री श्याम रसोई” जैसे निशुल्क भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करवाना सेठ किरोड़ीमल की दानशीलता की परंपरा में एक नए स्वर्णिम अध्याय के जुड़ने जैसा है जिससे हमारी संस्कारधानी नगरी रायगढ़ की दानशीलता की संस्कृति पूरे छग राज्य में सभी के लिए एक नई प्रेरणा बनेगी।

आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि हमारे शास्त्रों में अन्नदान का महादान और सर्वश्रेष्ठ दान का दर्जा प्राप्त है और किसी भूखे को निस्वार्थ भाव से भोजन कराने से श्रेष्ठ और दूजा कोई कार्य नहीं हो सकता है। ऐसे में इस पुनीत कार्य की शुरूआत करने वाले हमारे रायगढ़ के सभी श्याम बाबा के भक्त गण और संस्था से जुड़े सभी सदस्यगण विशेष बधाई के हकदार है।

आगे श्री केडिया ने संस्था से जु़ड़े सभी श्याम भक्तों को “श्री श्याम रसोई” की शुरूआत करने के लिए शहरवासियों को ओर से साधुवाद देते हुए आगे कहा है कि निस्वार्थ रूप से मानव सेवा करने की दृष्टि से शुभारंभ किए गए इस पुनीत कार्य के लिए वे भी यथासंभव तन, मन, और धन से सदैव तत्पर रहने हेतु प्रयासरत रहेंगे।