Skip to content
Home | Raigarh News : जामपाली माइंस में पहुंची विजिलेंस टीम

Raigarh News : जामपाली माइंस में पहुंची विजिलेंस टीम

खदान में स्टॉक का लिया जायजा, पुनर्वास मांगों के कारण छाल में काम बंद

रायगढ़। एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र की खदानों में समस्याओं का अंबार लग गया है। इधर छाल माइंस में पुनर्वास को लेकर आंदोलन की वजह काम ठप कर दिया और अब जामपाली में विजिलेंस की टीम जांच करने पहुंची है। हाल ही में चाकूबाजी के कारण जामपाली सुर्खियों में रही है।

जिस अवधि में कोयले का उत्पादन चरम पर होता है, उस समय एसईसीएल की खदानें विवादों में फंसी हुई हैं। जामपाली में ट्रांसपोर्टरों और कोल ट्रेडर्स के बीच कटु प्रतिस्पर्धा ने माइंस को अस्त-व्यस्त कर दिया है। अच्छे ग्रेड के कोयले को हथियाने के लिए मारकाट की हद तक प्रतिस्पर्धा हो गई है। कई मामलों की जानकारी एसईसीएल विजिलेंस विभाग को भी मिली। सोमवार को विजिलेंस की टीम ने जामपाली माइंस का दौरा किया। इस दौरान सब एरिया मैनेजर एके चौबे और नोडल दीपक सोनवानी भी वहां मौजूद थे। पिछले दिनों चाकूबाजी की घटना से जामपाली के अंदर संभावित गैंगवार की एक झलक दिखी। विजिलेंस की टीम ने खदान के स्टॉक का मुआयना किया। दस्तावेजों का परीक्षण कर कोल लिफ्टिंग की भी जानकारी ली।

रोजाना करोड़ों का नुकसान
इधर छाल में भी उत्पादन और डिस्पैच बंद होने से परेशानी बढ़ गई है। 45 दिन में कोयले का उठाव करना अनिवार्य होता है। उन कंपनियों की परेशानी बढ़ गई है, जिनको छाल माइंस से कोयला लेकर जाना है। बीते दिनों डायरेक्टर टेक्निकल भी रायगढ़ दौरे पर आए थे। उन्होंने भी छाल की समस्या पर बैठक ली थी। एसडीएम धरमजयगढ़ भी आंदोलनकारियों से चर्चा कर चुके हैं।