Skip to content

Home | वेदराम कॉलेज को नैक मूल्यांकन में मिला बी प्लस, महाविद्यालय में खुशी का माहौल, पहले से बेहतर रहा प्रदर्शन

वेदराम कॉलेज को नैक मूल्यांकन में मिला बी प्लस, महाविद्यालय में खुशी का माहौल, पहले से बेहतर रहा प्रदर्शन

मालखरौदा। शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद तृतीय साइकल के नैक मूल्यांकन के बाद 2.57 अंकों के साथ बी प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है। बी प्लस ग्रेड प्राप्त होने पर महाविद्यालय में जमकर आतिशबाजी हुई। प्राध्यापक, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कालेज की उपलब्धि को सराहा।

नैक पीयर टीम के चेयरमैन डॉ. योगेश चन्द्र दुबे, समन्वयक डॉ. लक्ष्मी लम्बाकक्त एवं सदस्य प्रोफेसर वंदना सुहाग के द्वारा महाविद्यालय का दो दिवसीय सूक्ष्म निरीक्षण 20 एवं 21 दिसंबर को किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की अधोसंरचना, लैब, प्रशासनिक एवं शैक्षणिक विभाग, पुस्तकालय, खेल विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रास सोसाइटी, आमाबारी, मछली पालन, बॉटनिकल गार्डन का दौरा कर उनकी उपलब्धि, कार्यप्रणाली, विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीडी जांगड़े ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्र में 1984 से स्थापित महाविद्यालय का ध्येय समावेशी शिक्षा प्रदान करना रहा है।

महाविद्यालय गुणवत्ता युक्त शिक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। आइक्यूएसी प्रभारी रामरतन खुंटे ने बताया कि स्मार्ट क्लास, आईसीटी टूल्स, वाटर हार्वेस्टिंग, ई-गवर्नेंस, खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजनों की सुविधाओं, महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा किए गए शोध कार्य, प्रकाशित पुस्तकों एवं विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित लेखों से नैक टीम प्रभावित हुई। पीयर टीम ने जनभागीदारी समिति के सदस्यों, अभिभावकों, छात्रों, एलुमनी से भी वार्ता की उन्होंने बताया कि शोध कार्य, प्रोजेक्ट, काउंसलिंग, प्लेसमेंट, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आदि क्षेत्रों में और अधिक प्रभावी मजबूती लाने का प्रयास किया जाएगा जिससे आगे चलकर महाविद्यालय को ए प्लस ग्रेड प्राप्त हो सके,

डॉ. योगेश्वर बघेल ने बताया कि यह ग्रेड 5 वर्षों के लिए मान्य रहेगा। एनएसएस प्रभारी राजकुमार कुर्रे ने समस्त शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ यूएन जायसवाल, गंगाराम जोशी, वासुदेव एक्का, आर. के. कुर्रे, एल. आर. कोसरिया, आर. आर. खूंटे, डॉ. योगेश्वर बघेल, कौशिल्या मन्नेवार, देवानंदनी अजगल्ले, सुशीला रात्रे, बसन्त लाल जोगी, कुशल सिंह पोर्थे, यू. एस. बर्मन, शंकरलाल, श्याम सिदार, बाबूलाल सिदार, दाताराम, कम्प्यूटर ओपरेटर धनेश महंत, एवं समस्त छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया। शिक्षक, कर्मचारियों ने मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी।