Skip to content
Home | Raigarh News : वंदे भारत ट्रेन रायगढ़ से चलाने की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिली सांसद गोमती साय

Raigarh News : वंदे भारत ट्रेन रायगढ़ से चलाने की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिली सांसद गोमती साय

फरसाबहार। रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय ने शुक्रवार को सत्र के दौरान केंद्रीय रेलमंत्री श्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात कर 11 दिसंबर से बिलासपुर से नागपुर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को रायगढ़ से चलाने की मांग की। औपचारिक चर्चा के दौरान रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय ने केंद्रीय रेलमंत्री श्री अश्विन वैष्णव से कहा कि वंदे भारत ट्रेन को रायगढ़ से शुरू करने से पूरे छत्तीसगढ़ को इसका लाभ मिलेगा। इस पर रेलमंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि आपके प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्यवाही की जाएगी।