सारंगढ़। प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 दिसंबर की शाम करीबन 4.40 बजे शासकीय अस्पताल बिलाईगढ़ परिसर में डॉक्टर एवं स्टाफ को गाली-गलौज, हंगामा, तोड़फोड़ कर धमकी देकर जमकर उत्पात मचा रहा था, जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदन पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 307/2022 धारा 294, 506, 186, 353, 332 आईपीसी 3, 4 चिकित्सा तथा संपत्ति की क्षति रोकथाम अधिनियम 2010 तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी प्रभात उर्फ बिट्टू सिदार पिता मनहरण सिदार उम्र 19 वर्ष ग्राम बिलाईगढ़ वार्ड नंबर 14 थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया। संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक विंटन साहू एएसआई मनहर एचसी 212 एचसी 956 एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
