Skip to content
Home | यूपीआई पर लग गया लिमिट, घण्टे भर में पैसे भेजने का लिमिट तय, PhonePe, GooglePay, Paytm सब पर लागू हुआ नियम

यूपीआई पर लग गया लिमिट, घण्टे भर में पैसे भेजने का लिमिट तय, PhonePe, GooglePay, Paytm सब पर लागू हुआ नियम

UPI Transaction Limit: आज हर दूसरा व्यक्ति डिजिटल मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहा है, जिसमें ज्यादातर लोग यूपीआई पेमेंट सिस्टम से जुड़ गए है इस सिस्टम से जुड़ने पर उन्हें कई तरह के फायदे जरूर है जिसमें मुख्य रूप से आपको नक़दी रखने का झंझट कम हो जाता है इस सिस्टम ने आम लोगों के जीवन को और आसान बना दिया है।

यूपीआई पेमेंट सिस्टम का मतलब है, बैंक 2 बैंक रियल टाइम मनी ट्रांसफर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस के अनुसार, यूपीआई से हर दिन 1 लाख रुपये का लेन-देन किया जा सकता है कुछ छोटे बैंक ने इसकी लिमिट 25,000 रुपये तक तय की है मालूम हो कि हर बैंक ने अलग-अलग दैनिक लिमिट तय कर रखी है।

यूपीआई पेमेंट के लिए पेटीएम ऐप को ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है इस ऐप पर यूपीआई पेमेंट की डेली मैक्सिमम लिमिट 01 लाख रुपये तक है आप दिन भर में अधिकतम 20 यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं Paytm पर यूपीआई पेमेंट की लिमिट घंटे के हिसाब से अलग-अलग है बता दें कि पेटीएम पर आप 1 घंटे में 20,000 रुपये से ज्यादा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं वहीं हर घंटे आप अधिकतम 5 यूपीआई ट्रांजैक्शन इस ऐप से कर सकते हैं।

फोनपे और गूगल पे ऐप्स से यूपीआई ट्रांसफर और किसी को भी आप पेमेंट करते है इन पर भी डेली ट्रांसफर लिमिट 1 लाख रुपये है, वहीं Google Pay एक दिन में 10 ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है PhonePe पर ये लिमिट बैंक के हिसाब से 10 या 20 तक है इन दोनों ही ऐप पर घंटे के हिसाब से कोई लिमिट तय नहीं है।