कांग्रेसी नेता मुकेश पटेल एवं डोलनारायण नायक, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गिरिश राठिया ने खिलाड़ियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
रायगढ़-खरसिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से, केबिनेट मंत्री एवं खरसिया के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल के निर्देश पर राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के तत्वाधान में रविवार को एक दिवसीय ग्रामीण स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम दर्रामुड़ा स्थित रामभांठा मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता मुकेश पटेल एवं डोलनारायण नायक, विशिष्ट अतिथि के रूप में तेजराम नायक एवं सरपंच प्रतिनिधि मुरलीधर राठिया, उपसरपंच ज्ञान बाबू राठिया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गिरिश राठिया, सचिव दिलीप राठिया एवं कोषाध्यक्ष तेजप्रकाश नायक सहित क्लब के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
खेलकूद कार्यक्रम के शुरूआत में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रकाश पटेल, द्वितीय सुरज पटेल, तृतीय धनेन्द्र निषाद वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान बिंदिया पटेल, द्वितीय सोनाक्षी पटेल, तृतीय लकेश्वरी पटेल ने प्राप्त किया। इसी तरह एक और 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान खिलेश्वर पटेल, द्वितीय पुष्कर पटेल, तृतीय रूपेंद्र पटेल वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान माही पटेल, द्वितीय रोशनी पटेल, तृतीय बैजन्ती पटेल ने प्राप्त किया। इसी तरह 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान विभाष पटेल, द्वितीय नागेश्वर पटेल, तृतीय भास्कर पटेल ने प्राप्त किया। इसी दौरान पुरूष वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अजय निषाद, द्वितीय अर्जुन पटेल, तृतीय झकेश्वर पटेल और पंकज पटेल ने प्राप्त किया।
कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में दर्रामुड़ा ने भूषण पारा दर्रामुड़ा को हराया तो वहीं बालिका वर्ग में दर्रामुड़ा ने भूषण पारा दर्रामुड़ा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बालक वर्ग में पुष्कर टीम ने युगमणी टीम को हराया और प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं बालिका वर्ग में भावना टीम ने भुनेश्वरी टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता महिला वर्ग में दर्रामुड़ा ने गिंडोला को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं पुरुष वर्ग में ज्यादा टीम होने के कारण क्लब द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर कबड्डी खेलाया गया। जिसमें रामभाठां दर्रामुड़ा ने बस्ती टीम को हराया वहीं गौतम चौक दर्रामुड़ा ने गिंडोला को हराया। इस दौरान दोनों विजयी टीम का फाईल कबड्डी खेलाया गया। जिसमें रामभांठा दर्रामुड़ा ने गौतम चौक दर्रामुड़ा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह रस्साकस्सी खेल में रामभांठा दर्रामुड़ा और गौतम चौक दर्रामुड़ा के बीच मुकाबले में गौतम चौक दर्रामुड़ा ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों सहित दर्शकों के लिए राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसमें सभी युवाओं ने विशेष सहयोग दिया। वहीं खेल प्रभारी के रूप में मुख्य रूप से खुलेश्वर दास वैष्णव, सुरज निषाद, नितेश निषाद सहित अन्य युवाओं ने सुचारू से खेलकूद को सम्पन्न कराया। राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के तत्वाधान में आयोजित खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के सरपंच उपसरपंच, पंच एवं जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

























