Skip to content

Home | Under-14 Duce Cricket Tournament : जिंदल स्कूल की जावेद मेमोरियल पर बड़ी जीत, 161 रनों से हराकर दर्ज की पहली जीत

Under-14 Duce Cricket Tournament : जिंदल स्कूल की जावेद मेमोरियल पर बड़ी जीत, 161 रनों से हराकर दर्ज की पहली जीत

हरफनमौला प्रदर्शन खिलाड़ी अंकित बंजारे रहे मैन ऑफ द मैच

रायगढ़। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित आईटीआई ग्राउंड में आयोजित अंडर-14 ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी 2 दिसम्बर को जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी (जेएमसीए) और जिंदल स्कूल के मध्य खेला गया। इस मैच में जेएमसीए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। जिंदल स्कूल की तरफ से दैविक महामियां ने 57 बॉल पर 46 रन और अंकित बंजारे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों में 106 रन की पारी खेली।

श्लोक चटर्जी ने 40 रनों की पारी खेली, इस तरह जिंदल स्कूल ने निर्धारित 35 ओवरों में 228 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाएं। जीएमसीए की तरफ से वीर ने दो विकेट तथा मिसबह ने एक विकेट लिया।

जेएमसीए की टीम जीत के लिए 229 रनों का विशाल लक्ष्य पीछा करने उतरी लेकिन उम्मीद के मुताबिक उनका प्रदर्शन नहीं हो पाया। जीएमसीए की पूरी टीम मात्र 67 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, जिसमें टीकम पटेल ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए और रोहन ने 10 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया।

जिंदल स्कूल की तरफ से अंकित बंजारे ने 7 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट, कनिष्क कुमार ने 7 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट और प्रिंस दत्ता ने 4 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट झटक जेएमसीए की कमर तोड़ दी। इस तरह जिंदल स्कूल की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यह मैच 161 रनों के विशाल अंतर से जीतकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला।

इस मैच में बल्ले से 106 रन बनाने वाले और गेंद से 3 विकेट लेकर जबरदस्त हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अंकित बंजारे को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच के निर्णायक आदित्य शर्मा एवं मलय आईच रहे तथा स्कोरर की भूमिका में दीपक साहू और अरका मल्लय त्रिपाठी रहे।

“कल का मैच गुरुकुल क्रिकेट अकादमी और जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। खेल प्रेमी बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए आईटीआई मैदान जरूर पहुंचे।