Skip to content

Home | नटवर स्कूल में 17 दिसंबर से अंडर-14 सेवन ‘A’ साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

नटवर स्कूल में 17 दिसंबर से अंडर-14 सेवन ‘A’ साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

रायगढ़। जिला फूटबाल संघ और वंडर ब्वॉयज फूटबाल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 14 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 17 दिसंबर से 18 दिसंबर तक स्थानीय नटवर स्कूल के मैदान में आयोजित किया जा रहा है। मैच का उद्घाटन दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले की पंजीकृत टीम को ही खेलने का अवसर प्रदान किया गया है। प्रतियोगिता में जिले की 6 टीमें अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी।टीम को दो पूल में बांटा गया हैं। प्रथम स्तर पर लीग आधार पर खेला जाएगा तत्पश्चात दोनों पूल विजेताओं के मध्य फायनल मैच कराया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता के संबंध मे जिला फूटबाल संघ के अध्यक्ष मुकेश चटर्जी ने बताया कि इस तरह का यह पहला प्रयोग किया जा रहा है। प्रतियोगिता से बच्चों को अपने खेल कौशल को दिखाने का पूरा अवसर मिलेगा