Skip to content
Home | Raigarh News : बेकाबू बस ने कार को मारी ठोकर, एक की हालत गंभीर

Raigarh News : बेकाबू बस ने कार को मारी ठोकर, एक की हालत गंभीर

घरघोड़ा। पुसौर से लैलूंगा की जा रही बदन बस जैसे ही घरघोड़ा कोटरीमाल पहुंचने वाली ही थी सामने से आ रही मारुति बलेनो कार से आमने सामने भीषण ठक्कर हो गई, बताया जा रहा है दोनों ही गाड़ी तेज रफ्तार में थी जिसके कारण बलेनो कार टक्कर से बुरी तरह से चकनाचूर होकर पांच सौ मीटर छिटककर खेत में जा गिरी। बस के सामने वाला कांच टूटकर सड़क में बिखर गया, बस का रफ्तार अधिक होने से सामने का पूरा हिस्सा धंस गया है।

मौके पर देखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, टक्कर इतना जबरदस्त था जिससे बहुत जोर से आवाज आई जिसके बाद कार लहराते हुए खेत में जा गिरी। यह देख कर लोग भागे-भागे कार के पास पहुंचे जिसमें से एक की व्यक्ति को गंभीर चोट आई थी, कार में सवार यात्रियों का सीट बेल्ट बंधा हुआ था। एयरबैग खुलने से जान माल की हानि तो नहीं हुई है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 112 में डायल कर पुलिस को दी, आनन-फानन में पुलिस प्रशासन पहुंची और घायलों तत्काल घरघोड़ा अस्पताल पहुंचाया।