Skip to content
Home | Raigarh News : ओवरटेक कर रहे बेकाबू बाईक ने ली महिला की जान

Raigarh News : ओवरटेक कर रहे बेकाबू बाईक ने ली महिला की जान

रायगढ़। मजदूर पति के साथ मोटर सायकिल से बेटी-दामाद के यहां रायगढ़ आ रही महिला एक ओवरटेक कर रहे बाईक की चपेट में आने से ऐसी गिरी कि मुंह और नाक से खून बहते ही उसकी जिंदगी खत्म हो गई। वहीं, उसके पति को भी चोटें आई। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला सारंगढ़ का है। पुलिस ने लापरवाह युवक को गिरफ्तार किया है। घटना की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर ने बताया कि मूलत: सरसींवा के ग्राम धोबनी निवासी 45 वर्षीया शांति साहू अपने पति बुधराम के साथ रोजी मजदूरी करती थी।

चूंकि, साहू दम्पत्ति की बेटी और दामाद रायगढ़ में रहते हैं इसलिए वे उनके घर जाने के लिए मोटर सायकिल से निकले थे। रायगढ़ जा रहे मियां-बीवी बंजारी मन्दिर के पास पहुंचे थे तभी पीछे सीडी डीलक्स बाईक (क्रमांक-सीजी 13 एआर 7528) के चालक दीपक साहू ओवरटेक कर आगे बढ़ रहा था। इस दौरान बुधराम की गाड़ी से वह टकरा गया। फिर क्या, ओवरटेक कर रही मोटर सायकिल की गिरफ्त में आते ही बाईक सवार श्रमिक दम्पत्ति गिर गए। दुर्घटना में शांति के नाक तथा मुंह से खून निकल रहा था तो बुधराम का हाथ चोटिल हुआ। राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर रोड एक्सीडेंट की सूचना दी तो एम्बुलेंस से जख्मी दम्पत्ति को सारंगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान शांति की मृत्यु हो गई। वहीं, मरहम-पट्टी के बाद बुधराम की हालत खतरे के दायरे से बाहर है।

चूंकि, सरिया के ग्राम भठली निवासी दीपक साहू के लापरवाही पूर्वक ओवरटेक करने के दौरान शांति को अपनी जान गंवानी पड़ी, इसलिए पुलिस ने भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत उसे गिरफ्तार करते हुए उसकी बाईक को जब्त कर लिया है।