Skip to content
Home | खरसिया के बानीपाथर रेलवे क्रॉसिंग में खड़ी ट्रेलर से टकराई बेकाबू बाईक, युवक की मौत

खरसिया के बानीपाथर रेलवे क्रॉसिंग में खड़ी ट्रेलर से टकराई बेकाबू बाईक, युवक की मौत

रायगढ़, 13 मार्च। रेलवे क्रॉसिंग में खड़ी ओडिशा की ट्रेलर से मोटर सायकिल इस कदर भिड़ी कि सक्ती से रायगढ़ आ रहे युवक की मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी घर के असमय चिराग बुझने का यह दुखद प्रसंग खरसिया का है। इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया कि मूलत: सक्ती थानांतर्गत ग्राम खेड़ापाली निवासी गौतम प्रसाद यादव पिता काशीराम (26 वर्ष) सोमवार तड़के तकरीबन 4 बजे बानीपाथर रेलवे क्रॉसिंग में खड़ी ओडिशा पासिंग ट्रेलर से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाईक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेलर से भिड़ते ही वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तो उसमें सवार गौतम भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

लोगों द्वारा 112 नंबर डायल कर दुर्घटना की सूचना देने पर खून से लथपथ युवक को खरसिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। चूंकि, गौतम के शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी भागों में भी काफी चोटें थी, ऐसे में डॉक्टर्स के सघन उपचार के बावजूद जीवन और मृत्यु के बीच चन्द सांसें गिनते ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल कर्मचारी राधेश्याम सिंह की तहरीर पर खरसिया पुलिस धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए हादसे की जांच पड़ताल कर रही है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.