Skip to content
Home | जमीन विवाद पर कलयुगी चाचा ने भतीजे के गर्दन पर कुल्हाड़ी से किया प्राणघातक हमला

जमीन विवाद पर कलयुगी चाचा ने भतीजे के गर्दन पर कुल्हाड़ी से किया प्राणघातक हमला

रायगढ़। भूपदेवपुर पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर भतीजे पर टांगी से गर्दन पर प्राण घातक वार करने वाले आरोपी रामलाल राठिया (66 साल) निवासी ग्राम बिंजकोट को आज हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  आहत/आवेदक उदे राम राठिया पिता समारू राम राठिया उम्र 28 वर्ष साकिन बिंजकोट अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घटना के संबंध में 29 जनवरी को थाना भूपदेवपुर में आवेदन दिया गया। आवेदन को जांच में लेकर आहत/आवेदक उदे राम राठिया और गवाहों का कथन लिया गया।

आहत उदे राम बताया कि 18 जनवरी 2023 को इसका बड़ा पिताजी रामलाल राठिया जमीन विवाद के पुराने रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुये हाथ में रखे टांगी के धार तरफ से 02 बार गर्दन में मारा जिससे अचेत हो गय। घरवाले और पास पड़ोस के लोग सीएचसी चपले लेकर गये जहां से मेडिकल कालेज रिफर किया गया। जहां से 28 जनवरी 23 को डिस्चार्ज किया गया है।

घटना को लेकर आहत द्वारा आवेदन दिये जाने पर थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा आहत के आये चोंटो का मुलाहिजा एवं क्यूरी कराया गया और बेडहेड टिकट प्राप्त किया गया है। क्यूरी रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा आहत को आयी चोंट को गंभीर किस्म का होना लेख किये जाने पर आरोपी रामलाल राठिया पिता मोहर साय राठिया के विरूद्ध 3 मार्च 2023 को धारा 294, 506, 307 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.